Sachasabu Tapioca Sago
प्रियजन, आपका सच्चासाबु की हिन्दी वेबसाईट पर हार्दिक स्वागत है । हमारे उत्पादनों को आपने जो प्यार और समर्थन दिया, उसके लिये हम आपके हृदय से आभारी हैं और भविष्य में भी इसी सँरक्षण की कामना करते हैं । आप लोगों के प्यार और प्रोत्साहन के कारण ही , हम नइ-नइ ऊँचाइयों को छू पा रहे हैं ।
सच्चासाबु साबुदाना सन 1984 से (तब सच्चामोती के नाम से) आपकी सेवा में उपलब्ध है । यह चुने हुए ताजे टेपीयो-का-कँद (कसावा रुट) के छिलके उतार कर उनके दूध जैसे रस से शुद्धता से बनाया जाता है । उनकी गोलीयाँ बना कर सेका या उबाला जाता है और फिर उसे अच्छी तरह धूप में या ड्रायर द्वारा सुखाया जाता है । सेका हुआ साबुदाना दो साइजों में, बडी साइज (काॅमन) और छोटी साइज (खीरदाना) के नाम से जाना जाता है, जिसे ज्यादातर खीर, खिचडी, वडा आदि में उपयोग में लाया जाता है । उबाला हुआ साबुदाना भी दो साइजों में, बडी साइज (ग्लास नायलाॅन) और छोटी साइज (चीनीदाना या सिलाॅन नायलाॅन) के नाम से जाना जाता है, जिसे ज्यादातर तल कर जैसे मिक्चर वगैरह में तथा कुछ जगह खीर, खिचडी में भी उपयोग में लाया जाता है ।
आपका सच्चासाबु साबुदाना शुद्ध होने के साथ अपने दुधिया रँग, चूरी-टुकडी रहित, पूरा सूखा, पानी को सोख कर भी न गलने वाला, अलग-अलग दाने होने के कारण ही सबका चहेता है । इसके निर्माण में कोइ भी कृत्रिम पदार्थ का समावेश न होने और छिलका उतार कर कँद के शुद्ध रस से बनाये जाने के कारण आप नि:संकोच इसका उपयोग व्रत-उपवास में भी कर सकते हैं । सच्चासाबु साबुदाना में प्राकृतिक रूप से कम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट होता है, जो कि खाने को धीरे धीरे शक्ति में परिवर्तित करता है, जिससे काफी देर तक भूख नही लगती और शरीर में कमजोरी भी नही आती ।
सिलाॅन नायलाॅन' |
यहाँ साबुजी.कॉम में
साबु ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड, सेलम के अापके मनपसँद विश्वसनीय
"सच्चासाबु" ब्राँड के सभी उत्पादनों के बारे में जैसे उत्पादन,
विशेषतायें, पैकिंग, उपयोग आदि की सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया
गया है । वर्षों से आपके प्यार और सुझावों पर विशेष ध्यान देने के
फलस्वरूप ही "साबु ट्रेड" आज इतना आगे बढ पाया है । आपके
बेहतरीन सुझावों की हमें सदा प्रतीक्षा रहती है । कृपया अपने सुझाव
-संदेश हमें भेजें, ताकि हम और भी अच्छी तरह अापकी सेवा करते रह
सकें ।
अधिक जानकारी के लिये आप हमारे इमेल पर मेल कर सकते हैं या हमारे सम्पर्क
पेज पर क्लिक कर सम्पर्क कर सकते हैं ।धन्यवाद .....
FOLLOW US: |